Friday, April 26, 2024
Advertisement

देश के 108 और गांवों में पहुंची बिजली

देशभर के 10 राज्यों के 108 गांवों में पिछले सप्ताह (16 से 22 मई 2016) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) के तहत बिजली पहुंचाई गई।

IANS IANS
Updated on: May 23, 2016 17:49 IST
electricity reached to villages- India TV Hindi
electricity reached to villages

नई दिल्ली: देशभर के 10 राज्यों के 108 गांवों में पिछले सप्ताह (16 से 22 मई 2016) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) के तहत बिजली पहुंचाई गई।

बिजली मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, जिन गांवों में बिजली पहुंचाई गई उनमें 6 गांव अरुणाचल प्रदेश, 26 गांव असम के, 31 गांव झारखंड के, 2 गांव राजस्थान के, 8 मध्य प्रदेश के, 3 उत्तर प्रदेश के, 2 बिहार के, 3 छत्तीसगढ़ के, 26 ओडिशा के और 1 हिमाचल प्रदेश के गांव शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इस योजना के मुताबिक, अभी तक कुल 7,874 नए गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। सरकार ने एक मई 2018 तक बचे रह गए उन गांवों में भी बिजली पहुंचा देने का लक्ष्य रखा है, जहां बिजली नहीं पहुंची है।

बयान में कहा गया है कि शेष बचे 10,578 गांवों में से 455 गांव गैर-आबाद (निर्जन) हैं। 6,830 गांवों को ग्रिड के माध्यम से विद्युतीकृत किया जाएगा। भौगोलिक बाधाओं के कारण 2,932 गांवों का ऑफ ग्रिड के जरिए विद्युतीकरण किया जाएगा और 361 गांवों में विद्युतीकरण का काम स्वयं राज्य सरकार करेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement