Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

शीना के पिता सिद्धार्थ दास का दावा, शीना-मिखाइल मेरे ही बच्चे

मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस में फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है। शीना के पिता सिद्धार्थ दास पहली बार सामने आए हैं। पुलिस काफी दिनों से पति सिद्धार्थ दास की तलाश कर रही थी। पुलिस

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: September 01, 2015 11:55 IST
शीना के मर्डर के लिए...- India TV Hindi
शीना के मर्डर के लिए इंद्राणी को फांसी हो: सिद्धार्थ

मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस में फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है। शीना के पिता सिद्धार्थ दास पहली बार सामने आए हैं। पुलिस काफी दिनों से पति सिद्धार्थ दास की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आज कोलकाता में सिद्धार्थ को खोज निकाला। सिद्धार्थ ने बताया कि, 'इंद्राणी पैसों के लिए पागल थी। वो मेरे साथ लिवइन रिलेशनशिप में थी, लेकिन अचानक वो मुझे छोड़कर चली गई।'

उन्होंने कहा कि, 'मैं चाहता हूं के शीना का खून करने के लिए उइंद्राणी को मौत की सज़ा हो।'

सिद्धार्थ दास ने बताया कि, '1986 में मैं इंद्राणी से शिलांग में मिला था। वो बहुत महत्तवकांक्षी थी और उसकी हाई सोसाईटी लाइफस्टाइल था। इसलिए मैं उससे अलग हुआ। बाद में मैंने कई बार इंद्राणी से संपर्क करने की भी कोशिश की थी।'         

सिद्धार्थ ने कहा कि 'टीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद उन्हें इंद्राणी के बारे में पता चला।'

उन्होंने बताया कि, 'शीना-मिखाइल मेरे ही बच्चे हैं। साल 2000 में 15 साल पहले शीना से मेरी बात हुई थी और मिखाइल जब 9 महिने का था तब से मैंने उसे नहीं देखा है। दोनों बच्चों का जन्म गुवाहाटी में ही हुआ था।'

उधर पुलिस का कहना है कि इंद्राणी जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही है और अब जरूरत पड़ी तो पुलिस उसका नारको टेस्ट करा सकती है। सिद्धार्थ दास को ही शीना और मिखाइल का पिता बताया जा रहा है।

शीना बोरा मर्डर केस में मुंबई पुलिस को इंद्राणी से पूछताछ में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी से अभी भी बहुत सी बातें पता करनी हैं, लेकिन वो पूछताछ में मदद नहीं कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इंद्राणी से अबतक करीब 90 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।

एक तरफ जहां पुलिस सिद्धार्थ की हत्या की आशंका जता रही थी वहीं सिद्धार्थ के भाई शांतनु दास का दावा था कि सिद्धार्थ कोलकाता में ही हैं।

असल में, सिद्धार्थ दास की खोज मुंबई पुलिस ने तब करनी शुरू की थी जब मिखाइल की हत्या की साज़िश का खुलासा हुआ। पुलिस को लगा कि इन्द्राणी कहीं सिद्धार्थ दास, शीना और मिखाइल के नाम अपनी जिन्दगी से मिटाना तो नहीं चाहती थी।

अगली स्लाइड में पढ़ें: इंद्राणी ने शीना के नकली सिग्नेचर के लिए स्टाफ़ पर दबाव बनाया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement