Friday, April 19, 2024
Advertisement

राहुल गांधी को बनाया सिंघम, हाथ जोड़ रहे माया-अखिलेश

गोरखपुर में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के पोस्टर के जरिए विपक्ष पर हमला बोला है। दरअसल फिल्म सिंघम की स्टाइल में दिख रहे राहुल पोस्टर में 27 सालों से प्रदेश को लूटने वालों से निजात दिलाने अत्याचार मिटाने का दावा करते नजर आ रहे हैं।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: May 02, 2016 10:37 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के पोस्टर के जरिए विपक्ष पर हमला बोला है। दरअसल फिल्म सिंघम की स्टाइल में दिख रहे राहुल पोस्टर में 27 सालों से प्रदेश को लूटने वालों से निजात दिलाने अत्याचार मिटाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में प्रदेश सरकार को दंगाइयों और बाहुबलियों की सरपरस्त सरकार बताया गया है। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती को घोटाला और भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया है जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य को दंगाई और अपराधी के साथ ओवैसी को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी, गांधी-नेहरू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनवर हुसैन एवं उपाध्यक्ष एसएस पांडेय के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर एकत्र होकर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि पोस्टर के माध्यम से बीजेपी और बसपा को जवाब दिया गया है।

इसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और असुद्दीन ओबैसी को राहुल गांधी से माफी मांगते दिखाया गया। इस मौके पर अनवर हुसैन ने कहा कि 27 साल हो गए, जब उत्तर प्रदेश सत्ता से बाहर है।

इस दौरान काबिज दलों भाजपा, सपा, बसपा के नेतृत्व में प्रदेश की दुर्दशा हो गई है। इसे कांग्रेस पार्टी ही समाप्त करेगी। इस मौके पर देवेंद्र निषाद, अयूब अली, मोतीलाल यादव, राजू निषाद, जितेंद्र प्रजापति, सन्नू चौधरी आदि मौजूद थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement