
इस साल IPL सीज़न में दो नई टीमें खेल रही हैं, राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयंस। गुजरात लॉयंस को इंटेक्स ने ख़रीदा है जो नरेंद्र बंसल का है और केशव बंसल उनके बेटे हैं जो मार्किटिंग देखते हैं। 24 साल के केशव इंटेक्स के डायरेक्टर भी हैं। इंटेक्स को बढ़ाने और ब्रांड बानाने में उनकी काफी भूमिका मानी जाती है।
1- दिल्ली के हैं केशव
केशव दिल्ली के एक संयुक्त परिवार से संबंध रखते हैं जिसमें 15 सदस्य हैं। उन्होंने वसंत कुंज के पेरिटेज स्कूल से 12वी की और फिर दिल्ली के IILM से मैनेजमेंट की पढ़ाई की। उन्होंने मैनचेस्टर स्कूल ऑफ बिज़नेस में भी एक साल बिताया।
2. कारोबार की दुनियां में प्रवेश
केशव इंटेक्स के लॉजिस्टिक विभाग से अपने करिअर की शुरुआत की और फिर कंपनी की मार्किटिंग टीम के साथ जुड़ गए।
3. कंपनी का चेहरा बने 20 साल की उम्र में
केशव मात्र 20 साल के थे जब उन्होंने प्रेस कॉंफ़्रेंस को संबोधित किया। ये वो मैक़ा था जब कंपनी ने एक्टर-डायरेक्टर फ़रहान अख़्तर को अपना ब्रांड अंबेसेडर बनाया था।
4. गुजरात लॉयंस
केशव ने 2016 में IPL की नयी टीम गुजरात लॉयंस ख़रीदी और इस तरह वह सबसे कम उम्र के IPL टीम के मालिक बन गए।