Saturday, April 20, 2024
Advertisement

दुबई : यहां आते हैं पूरी दुनिया में सबसे अधिक प्रवासी

पूरी दुनिया में रोजगार और पर्यटन के विभिन्नं कारणों के चलते लोग अपने देश के विभिन्नी शहरों के साथ ही दुनिया भर के कई अन्य शहरों में भी जाते हैं। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: February 05, 2016 19:35 IST
dubai- India TV Hindi
dubai

पूरी दुनिया में रोजगार और पर्यटन के विभिन्नं कारणों के चलते लोग अपने देश के विभिन्नी शहरों के साथ ही दुनिया भर के कई अन्य शहरों में भी जाते हैं। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार संसार प्रवासी नागरिकों के सबसे पसंदीदा टॉप 10 शहर में दुबई का नंबर सबसे पहला आता है।

दुबई में सबसे अधिक 83 फीसदी प्रवासी नागरिक आते हैं। इसके बाद बुसेल्सश 62 फीसदी, टोरंटो 46 फीसदी और आकलैंड 39 फीसदी का नाम आता है।

भारत से रोजगार की तलाश में लोग दुबई जाते है

दुबई में जाने वाले प्रवासी भारतीय रोजगार की तलाश में सबसे अधिक जाते हैं, अधिकांश लोग दुबई में स्थानीय नौकरी मिल जाने के बाद वहां बसना भी पसंद करते है।

दुनिया के टॉप शहर जहां सबसे अधिक प्रवासी जाते हैं

1 दुबई : यहां सबसे अधिक 83 फीसदी प्रवासी आते हैं।
2 बुसेल्सह : यहां 62 फीसदी प्रवासी आते
3 टोरंटो : यहां 46 फीसदी प्रवासी आते हैं
4 आकलैंड : यहां 39 फीसदी प्रवासी आते हैं
5 सिडनी : यहां यहां भी 39 फीसदी प्रवासी आते हैं
6 लॉंस एंजेलिस : यहां भी 39 फीसदी प्रवासी आते हैं
7 सिंगापुर : यहां भी 38 फीसदी प्रवासी आते हैं
8 लंदन : यहां भी 37 फीसदी प्रवासी आते हैं

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement