Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

VIDEO: देखें कैसे आख़िरी वक़्त पर कर्नल ग़द्दाफ़ी ने अपनी जान की भीख मांगी

हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें ख़ून में लथपथ लीबिया के पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर ग़द्दाफ़ी पकड़े जाने बागियों से अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। ये वीडियो एक बाग़ी

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: February 05, 2016 11:59 IST
colonel gaddafi- India TV Hindi
colonel gaddafi

हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें ख़ून में लथपथ लीबिया के पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर ग़द्दाफ़ी पकड़े जाने बागियों से अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।

ये वीडियो एक बाग़ी ने बनाया है जिसने 2011 में सिरते में एक गुप्त नाले से ग़द्दाफ़ी को ज़िंदा बाहर निकाला था।

इसी तरह का वीडियो ग़द्दाफ़ी के पकड़े जाने के वक़्त भी सोशल मीडिया में आया था। नये वीडियो में ग़द्दाफ़ी को जिंदगी की भीख मांगते सुना जा सकता है।

वीडियो में ग़द्दाफ़ी लहुलुहान हालत में नज़र आ रहे हैं और बाग़ी ट्रक के बोनट पर चढ़कर चीख़ पुकार कर रहे हैं। थोड़ी देर के बाद ग़द्दाफ़ी को वहीं मौत की सज़ा सुना दी गई।

colonel gaddafi
colonel gaddafi

ग़द्दाफ़ी के सिर पर जब एक बाग़ी ने पिस्तौल रख दी तो वो गिड़गिड़ाते हुए रहम की भीख मांगने लगे।

ये वीडियो अयमन अलमानी ने शूट किया था। उसका कहना है कि वो (ग़द्दाफ़ी) इसी लायक़ था। इस्लाम हमें क़ैदियों से ठीक से पेश आने को कहता है और दुश्मनी नहीं पालने की भी बात करता है लेकिन लोग भावना में बह गए और उन्हें कोई रोक नहीं पाया।

एक अन्य वीडियो  में लोग ग़द्दाफ़ी के मुंह पर धूंसे बरसा रहे हैं और वह (ग़द्दाफ़ी) कह रहे हैं आख़िर मैंने किया क्या है। जब वह खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं तो कोई उनके पीछे चाकू भी मार रहा है।

ग़द्दाफ़ी को उनकी ही सोने की गन से गोली मारी गई थी।

ग़द्दाफ़ी अपने वफ़ादार सैनिकों के साथ 100 वाहनों में सिरेत से निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी उनको घेर लिया गया था। नाटो ने उनके काफ़िले पर हमला किया जिसमें कम से कम 50 सैनिक मारे गए थे। हमले में ग़द्दाफ़ी के पैरों में चोट लगी थी और वे बॉडीगार्ड की मदद से जंगल के रास्ते नाले में जाकर छुप गए थे।

अगली स्लाइड में देखें वीडियो

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement